शहर की जीत से भाजपाइयों को मिली शुकून
शहर की जीत से भाजपाइयों को मिली शुकून झंडा लेकर निकाला विजय जुलूससमर्थकों ने शास्त्री चौक पर मनायी जीत की खुशीफोटो. 36परिचय. प्रत्याशी संजय सरावगी के पिता परमेश्वर सरावगी के साथ जीत का जश्न मनाते भाजपाई.दरभंगा. प्रदेश में महागंठबंधन के पक्ष में बही सुनामी में जिला के भी आठ सीटें बह गयीं. इससे शुरुआती रूझान […]
शहर की जीत से भाजपाइयों को मिली शुकून झंडा लेकर निकाला विजय जुलूससमर्थकों ने शास्त्री चौक पर मनायी जीत की खुशीफोटो. 36परिचय. प्रत्याशी संजय सरावगी के पिता परमेश्वर सरावगी के साथ जीत का जश्न मनाते भाजपाई.दरभंगा. प्रदेश में महागंठबंधन के पक्ष में बही सुनामी में जिला के भी आठ सीटें बह गयीं. इससे शुरुआती रूझान में मिली बढ़त से उत्साहित भाजपाइयों का चेहरा उतर आया. जाले में भाजपा उम्मीदवार जीवेश मिश्र को मिली जीत ने राजग समर्थकों के कलेजे को थोड़ी सी ठंडक पहुंचाई. इसके बाद सभी की नजर शहरी सीट पर जा टिकी. इसी बीच एक टीवी चैनल पर राजद उम्मीदवार के विजयी हो जाने की खबर फैल गयी. सड़क पर राजद का झंडा लहराने लगा. उत्साही नौजवानों की टोली नारेबाजी करने लगे. इसने भाजपा समर्थकों की बेचैनी और बढ़ा दी. आखिरकार शाम में जैसे ही शहरी क्षेत्र से संजय सरावगी की जीत की खबर आयी, भाजपाइयों ने राहत की सांस ली. ऐसा लगा जैसे उन्हें एक सहारा मिल गया हो. इसके बाद शहर में पार्टी कार्यकर्त्ता भी मुखर हुए. साइकिल, बाइक या पैदल ही सड़क पर झंडा लहराने लगे. इधर पार्टी समर्थक शास्त्री चौक स्थित चुनाव कार्यालय पहुंच गये. प्रत्याशी के पिता व चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले परमेश्वर सरावगी को गुलाल से सराबोर कर दिया. फूल-मालाओं से लाद दिया. उन्होंने भी सभी को मिठाई खिला जीत के लिए बधाई दी. देर शाम तक वहां जश्न मनाने का दौर चलता रहा.