शहर की जनता को कोटिश: धन्यवाद : सरावगी
शहर की जनता को कोटिश: धन्यवाद : सरावगी दरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र के चौथी बार जीत दर्ज करनेवाले भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने कहा कि इस जीत का श्रेय शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जाता है. उनका कोटिश: धन्यवाद .मुझे जनता ने चुनकर काम करने का आशीर्वाद दिया है. मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा […]
शहर की जनता को कोटिश: धन्यवाद : सरावगी दरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र के चौथी बार जीत दर्ज करनेवाले भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने कहा कि इस जीत का श्रेय शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जाता है. उनका कोटिश: धन्यवाद .मुझे जनता ने चुनकर काम करने का आशीर्वाद दिया है. मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरुंगा. अटूट है गठबंधन जनता का धन्यवाद : भोलाबहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित किये गये राजद के प्रत्याशी भोला यादव ने अपनी जीत का श्रेय लालू-नीतीश-सोनिया के अटूट गंठबंधन को दिया है. उन्होंने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद देते करते हुए कहा कि मुझे जनता की एकजुटता ने विजय दिलाया है. मैं हर संभव उनकी सेवा करुंगा. अपमान का लिया बदला : सिद्दीकीअलीनगर विधानसभा क्षेत्र के राजद के विजयी उम्मीदवार अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहारियों ने अपने अपमान का बदला ले लिया है. बिहार में बिहारियों की ही चलेगी. यह विचारधारा की लड़ाई थी. यह जीत गरीब गुरबों की है. इन्हें न्याय के साथ विकास चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के विकास और लालू प्रसाद यादव के गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए जनादेश दिया है.जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरुंगा : गामीहायाघाट विधानसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अमरनाथ गामी ने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमें जनता ने पुन: सेवा का मौका दिया है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. मैं उनके अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने की कोशिश करुंगा.जनता से किये वादे पूरा करुंगा : मदनगौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित उम्मीदवार मदन सहनी ने कहा कि मेरे लिए गौड़ाबौराम नया क्षेत्र था बावजूद इसके जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसका मैं सदा आभारी रहूंगा. जनता से किये वादे को पूरा करने की हरसंभव कोशिश रहेगी.नहीं मिलेगा शिकायत का मौका : फराजकेवटी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले राजद के फराज फातमी ने इस जीत का श्रेय लालू-नीतीश और सोनिया को दिया है. उन्होंने कहा कि केवटी की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला है. उन्हें शिकायत का मौका मेरी ओर से नहीं मिलेगा. अधूरे कामों को पूरा करुंगा : ललितदरभंगा ग्रामीण विधानसभा से विजयी उम्मीदवार और लगातार पांचवीं वार विधायक बने राजद के ललित यादव ने कहा कि जनता ने अपार मतों से जीत दिलायी है. यह मेरे किये कामों का प्रतिफल है. मैं क्षेत्र में अधूरे पड़े कामों को पूरा करने का वादा करता हूं. उन्होंने जीत में लालू-नीतीश और सोनिया का भी आभार जताया. क्षेत्र के विकास का काम करुंगा : हजारीकुशेश्वर स्थान (अजा) विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले जदयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी ने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि जनता का अपार स्नेह मिला. मैं क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगा. विकास के लिए काम करुंगा : सुनील बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार सुनील चौधरी ने कहा कि जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश करुंगा .जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब विकास के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का समेकित विकास करना होगा. यह कार्यकर्त्ताओं की जीत : जीवेश जाले विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्र ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्त्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं ने जनता को एकत्रित कर उनके मत को मेरे पक्ष में दिलवाने का जो प्रयास किया उसी की वजह से मुझे जीत मिली. मैं जनता की अपेक्षा पर खड़ा उतरुंगा.