\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट से जदयू उम्मीदवार के जीत पर समर्थक ने मिठाई बांट कर खुशिया मनायी
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट से जदयू उम्मीदवार के जीत पर समर्थक ने मिठाई बांट कर खुशिया मनायी \\\\टं३३ी१त्र/रहायाघाट: भाड़ी बहुमत से महागठबंधन के जीत पर रविवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सुरहाचट्टी, सिधौली, चन्दनपट्टी चौक व हायाघाट बाजार में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े़ सुबह 7 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट से जदयू उम्मीदवार के जीत पर समर्थक ने मिठाई बांट कर खुशिया मनायी \\\\टं३३ी१त्र/रहायाघाट: भाड़ी बहुमत से महागठबंधन के जीत पर रविवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सुरहाचट्टी, सिधौली, चन्दनपट्टी चौक व हायाघाट बाजार में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े़ सुबह 7 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने घर में टीवी खोल कर बैठ गए़ शुरूआती रूझान में एनडीए की बढ़त पर कुछ देर के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया़ लोग-एक दूसरे को मोबाईल व वाटशॅप पर मैसेज देने लगे़ लेकिन जैसे-जैसे दिन चढता गया रूझानों में महागठबंधन कीे बढ़त होती गयी. दोपहर बाद जब महागठबंधन के घटक दलों ने जादुई आकंडे से भी अधिक की सीट प्राप्त कर लिया. तो कार्यकर्ताओं में खुशी हो गया. इधर बिहार में महागठबंधन की जीत व हायाघाट विधानसभा से जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी के जीत की खुशी में जदयू नेता शफीउर रहमान बौआ मियां, प्रखंड अध्यक्ष देवकान्त राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेराम पासवान, दिलीप पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो़ शाहीद, रामपुकार चौधरी, गणेश चौधरी, मो़ नदीम, सुधीर गुप्ता आदि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू यादव की सराहना करते हुए उन्हंेे साधुवाद दी और खुशी का इजहार किया़