बिहार: दरभंगा में शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
दरभंगा में एक शादी घर में तब मातम पसर गया जब आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गयी.
बिहार के दरभंगा में एक शादी घर में बड़ा हादसा हुआ है जहां आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गयी. शादी की खुशियां पल भर में ही मातम में तब्दील हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. जहां एक शादी समारोह में ये हादसा हुआ. शादी समारोह के लिए बनाए शामियाने में आग लग गयी और उसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए. 6 लोगों की मौत की सूचना अभीतक सामने आयी है. घटना अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना अंतर्गत अंटोर गांव की है.
सिलेंडर में लगी आग, 6 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया और सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया.सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई. जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों के साथ तीन मवेशी की मौत हो गई.
दरभंगा के डीएम बोले..
वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद किया जा रहा है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. तथा आग की चपेट में आने से तीन मवेशी की भी मौत हुई है. घटना किस कारण घटित हुई है। इसकी जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मृतकों में महिला व मासूम भी शामिल..
मृतकों में रामचंद्र पासवान का पुत्र सुनील कुमार पासवान (26 वर्ष), पुत्रवधू लाली देवी (25वर्ष), विवाहित पुत्री सह केवटी के उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी (25वर्ष), कंचन के बच्चे साक्षी कुमारी (04वर्ष), सिद्धांत कुमार (02वर्ष) एवं डेढ़ माह का सुधांशु शामिल है. वहीं इस घटना में तीन मकान आग की चपेट में आए हैं. पांच पालतू पशु भी जलकर राख हो गए.
खबर अपडेट की जा रही है..