कुशेश्वरस्थान (सु.) से दूसरी बार जीते शशिभूषण हजारी

दरभंगा : कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचने में शशिभूषण हजारी कामयाब रहे. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को करीब 18 हजार वोटों से हराकर जीते है. पहली बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले शशिभूषण हजारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी नजदीकी रहे हैं. उन्होंने विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:24 AM
दरभंगा : कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचने में शशिभूषण हजारी कामयाब रहे. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को करीब 18 हजार वोटों से हराकर जीते है.
पहली बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले शशिभूषण हजारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी नजदीकी रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा छोड़कर जदयू का दामन थामा. हालांकि वे पहले भी जदयू में ही थे. वर्ष 2010 में भाजपा ने जदयू के कहने पर ही शशिभूषण हजारी को भाजपा का उम्मीदवार बनाया था और वे जीतने में कामयाब भी रहे थे. भाजपा के तीन जीते हुए विधायकों ने पाला बदलकर जदयू का दामन थामा था, जिसमें शशिभूषण हजारी भी थे.
जदयू ने एक बार फिर शशिभूषण हजारी पर विश्वास किया और उन्हें कुशेश्वरस्थान से महागंठबंधन का प्रत्याशी बनाया. नीतीश कुमार की उम्मीद पर खड़ा उतरते हुए शशि भूषण हजारी ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया. पिछड़े इलाके में शुमार कुशेश्वरस्थान सुरक्षित क्षेत्र में नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव के विचारों से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे.
श्री हजारी ने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि जनता का अपार स्नेह मिला. मैं क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगा.

Next Article

Exit mobile version