ललित दरभंगा ग्रामीण सीट को बरकरार रखने में रहे कामयाब
दरभंगा : दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीतने वाले ललित कुमार यादव 2015 में भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. करीब 36 हजार वोटों के अंतर से उन्होंने अपने निकटत प्रतिद्वंदी हम के नौशाद आलम को पटकनी दी. राजद में लालू प्रसाद यादव के सबसे विश्वासपात्र माने जाने वाले ललित कुमार यादव […]
दरभंगा : दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीतने वाले ललित कुमार यादव 2015 में भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. करीब 36 हजार वोटों के अंतर से उन्होंने अपने निकटत प्रतिद्वंदी हम के नौशाद आलम को पटकनी दी. राजद में लालू प्रसाद यादव के सबसे विश्वासपात्र माने जाने वाले ललित कुमार यादव को मैदान में उतारा गया था.
वे राजद में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ थे. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कीर्ति आजाद को मदद करने का आरोप उनपर लगा था. इस बार सांसद कीर्ति झा आजाद पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुले मंच से यह आरोप लगाया कि वे हमारे प्रत्याशी के विरोध में दोनों पति पत्नी प्रचार कर रहे हैं.
खैर जो हो, श्री यादव एक बार फिर अपने राजनीतिक कौशल का परिचय देते हुए अपनी सीट को बरकरार रखने में सफलता हासिल की. हालांकि दरभंगा जिला में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी हैं.
हम ने नौशाद आलम को अपना उम्मीदवार बनाया था जो जहानाबाद के रहने वाले हैं. हम के कार्यकर्ता भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ थे और प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने प्रत्याशी के विरोध में काम करने की भी घोषणा कर रखी थी. इस जीत के बाद ललित यादव ने भी क्षेत्र में अपने दबदबा को बरकरार रखने का काम किया है.
अधूरे कामों को पूरा करुंगा : ललित
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से विजयी उम्मीदवार और लगातार पांचवीं वार विधायक बने राजद के ललित यादव ने कहा कि जनता ने अपार मतों से जीत दिलायी है. यह मेरे किये कामों का प्रतिफल है. मैं क्षेत्र में अधूरे पड़े कामों को पूरा करने का वादा करता हूं. उन्होंने जीत में लालू-नीतीश और सोनिया का भी आभार जताया.