राइटिंग किट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
राइटिंग किट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे कमतौल. पांचजन्य पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सोमवार को 725 छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया़ झोला सहित पठन-पाठन सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे़ इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीष चौधरी, ट्रस्टी महेंद्र नाथ झा, मदन मोहन झा, […]
राइटिंग किट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे कमतौल. पांचजन्य पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सोमवार को 725 छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया़ झोला सहित पठन-पाठन सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे़ इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीष चौधरी, ट्रस्टी महेंद्र नाथ झा, मदन मोहन झा, शिक्षक सुशील पासवान सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे़ निदेशक ने बताया कि यह सामग्री बाल दिवस 14 नवम्बर के दिन बच्चों के बीच वितरित किया जाना था़ विद्यालय बंद होने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सोमवार को तीन प्राथमिक एवं एक संस्कृत विद्यालय के बच्चों के बीच वितरण किया गया. मंगलवार को भी चार विद्यालय में बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया जायेगा़