लड़की को जिंदा जलाने में केस, दो गिरफ्तार
लड़की को जिंदा जलाने में केस, दो गिरफ्तार मनीगाछी. मनीगाछी थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में लड़की को जिंदा जला दिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस प्राथमिकी में चाचा एवं चाची पर आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आरोपित चाचा एवं चाची को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने भी […]
लड़की को जिंदा जलाने में केस, दो गिरफ्तार मनीगाछी. मनीगाछी थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में लड़की को जिंदा जला दिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस प्राथमिकी में चाचा एवं चाची पर आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आरोपित चाचा एवं चाची को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या नेहरा गांव के संजय सहनी की पुत्री निशि कुमारी को घरेलु विवाद में चाचा एवं चाची ने मिलकर उस समय जला दिया जब उसकी मां मारपीट की शिकायत करने के लिए थाना गयी थी. मृतका के पिता संजय सहनी के अनुसार वह तीन भाई हैं. सबसे बड़ा वह है, जबकि उससे दो छोटा भाई विनय सहनी एवं लक्ष्मी सहनी है. उसके पिता आर्मी से सेवानिवृत्त हैं. सेवानिवृत्त पिता अपने दोनों छोटे बेटे के साथ रहते थे. संजय के अनुसार पेंशन को लेकर बराबर झगड़ा होता रहता था. शराब दुकान में काम करने के कारण घर पर अकेली उसकी पत्नी एवं पुत्री रहती थी. बराबर उसकी पत्नी एवं पुत्री के साथ दोनों भाई एवं उसकी पत्नियां मारपीट करती थीं. रविवार को भी उसकी पत्नी एवं पुत्री के साथ मारपीट की गयी. मारपीट की शिकायत करने के लिए उसकी पत्नी थाना गयी. इसी बीच उसके दोनों भाइयों एवं उसकी पत्नियों ने मिलकर उसकी पुत्री को केरोसिन छिड़ककर जला दिया. जिससे उसकी मौत डीएमसीएच में हो गयी. उसने बताया कि उसकी पुत्री नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. थाना में इसको लेकर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में दोनों भाइयों एवं उसकी पत्नी पर आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित लक्ष्मी सहनी एवं विनय सहनी की पत्नी निशा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.