विधानसभा चुनाव में सभी क्षेत्रों में महागठबंधन के वोटों में हुआ इजाफा
विधानसभा चुनाव में सभी क्षेत्रों में महागठबंधन के वोटों में हुआ इजाफा \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : राजद, जदयू एवं कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा. इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा. तीनों के एक साथ मिलकर लड़ने से महागठबंधन की ताकत में इजाफा हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो इस विधानसभा चुनाव में मिले मत यह बताते […]
विधानसभा चुनाव में सभी क्षेत्रों में महागठबंधन के वोटों में हुआ इजाफा \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : राजद, जदयू एवं कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा. इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा. तीनों के एक साथ मिलकर लड़ने से महागठबंधन की ताकत में इजाफा हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो इस विधानसभा चुनाव में मिले मत यह बताते हैं कि महागठबंधन को ज्यादा वोट मिले हैं. विधानसभा चुनाव में गौड़ाबौराम में जदयू प्रत्याशी को 50,987 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि लोकसभा चुनाव में राजद को 39038 एवं जदयू को मात्र 1587 मत प्राप्त हुए थे. यही स्थिति बेनीपुर की है. संयुक्त रुप से लड़ने के कारण जदयू प्रत्याशी को 68925 मत मिले जबकि लोकसभा चुनाव में दोनों के मतों को जोड़ दें तो करीब 53 हजार मत मिले थे.अलीनगर में राजद को 50302 एवं जदयू को 17702 वोट मिले थे.जबकि इस बार महागठबंधन प्रत्याशी को 66952 मत प्राप्त हुए हैं.सबसे ज्यादा मत तो दरभंगा ग्रामीण में महागठबंधन को मिला. पिछले लोकसभा चुनाव में राजद एवं जदयू को करीब 63 हजार वोट मिले थे जबकि इस बार 70 हजार को पार कर गया. यही हाल बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का रहा. इस बार 71 हजार से उपर वोट राजद प्रत्याशी को प्राप्त हुए जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों को मिलाकर करीब 67 हजार वोट मिले थे. यानि गठबंधन का असर हुआ. राजद, जदयू एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर संयुक्त रुप से ताकत लगायी और जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों पर झंडा बुलंद करने में कामयाब रहे. जाले एवं शहरी क्षेत्र में भाजपा ने अपनी बढत बरकरार रखी.केवटी में भी महागठबंधन ने अपनी ताकत का अहसास कराया. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तीनों दलों की एकता की वजह से तीनों दलों के वोटर भी गोलबंद हुए और परिणाम भी सामने आया. हालांकि यह चीज एनडीए में नहीं दिखी. भाजपा ने हर क्षेत्र में अपनी ताकत लगायी. भले ही उसके गठबंधन के ही उम्मीदवार क्यों न हों. पर भाजपा के जो घटक दल हैं वे अपने वोटरों को भाजपा या फिर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट कराने में विफल रहे.महागठबंधन विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव (राजद + जदयू+कांग्रेस)कुशेश्वरस्थान ( जनता दल यू) 49,747 32458+34642गौड़ाबौराम ( जनता दल यू) 50987 39038 + 1587बेनीपुर(जनता दल यूू) 68925 44883+25341अलीनगर (राजद ) 66952 50302+17702 दरभंगा ग्रामीण (राजद) 70138 44476+16422दरभंगा (राजद) 69484 47366+12309हायाघाट (जनता दल(यू)) 65296 32685+40072 बहादुरपुर (राजद) 71139 50830+16844केवटी (राजद) 68241 61791+4953जाले (जदय ू) 57143 55757+5926