मिली जीत ने बताया हमें पंसद है गंगा-जमुनी तहजीब : फातमी
मिली जीत ने बताया हमें पंसद है गंगा-जमुनी तहजीब : फातमी यह जीत अप्रत्याशित नहीं है. फोटो संख्या- 09परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी दरभंगा . पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा है कि महागंठबंधन को मिली जीत अप्रत्याशित नहीं बल्कि चुनावी सभाओं में उमड़ी भीड़ इसकी […]
मिली जीत ने बताया हमें पंसद है गंगा-जमुनी तहजीब : फातमी यह जीत अप्रत्याशित नहीं है. फोटो संख्या- 09परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी दरभंगा . पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा है कि महागंठबंधन को मिली जीत अप्रत्याशित नहीं बल्कि चुनावी सभाओं में उमड़ी भीड़ इसकी हकीकत बयां कर रही थी. जिसे भाजपा वालों ने नजर अंदाज किया. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री मंगलवार को प्रेसवार्ता में कही. स्थानीय पंडासराय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जीत सामाजिक न्याय के साथ विकास को मिली है. साथ ही जनता ने अलगाववादियों को करारा जवाब दे दिया है. अकलियतों ने बता दिया है कि हमें गंगा-जमुनी तहजीब की लाज बचाना है. यही हमारी पहचान भी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण को खत्म करने वाला बयान भी इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि हमें जीत भी मिली और पटाखे भी यहां घर-घर फूटे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में पटाखे फुटने का बयान मुल्क को बांटने वाला था. इस जीत से हमें दिशा मिली है. अब नीतीश के नेतृत्व में राज्य का समावेशी विकास होगा. प्रेसवार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी, केवटी विधायक फराज फातमी, जदयू नेता गोपाल मंडल, राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, राजद प्रवक्ता राशिद जमाल सहित अन्य मौजूद थे. यह जीत गत विधानसभा चुनाव का बदला : फराज दरभंगा . नव निर्वाचित केवटी विधायक मो फराज फातमी ने मिली जीत पर कहा कि जनता ने 2010 में जबरन दिलायी गयी हार का बदला लिया है. यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है. प्रभात खबर से वार्ता में उन्होंने कहा कि यह जंगलराज नहीं, बल्कि गरीबों का राज कायम हुआ. क्षेत्र का समुचित विकास करना मेरी पहली जिम्मेवारी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा युवाओं को नेतृत्व में जो भी जिम्मेवारी सौंपेगा, उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.