काली पूजन पर निकली कलश शोभा यात्रा
काली पूजन पर निकली कलश शोभा यात्रा हायाघाट . दीपावली के अवसर पर बुधवार को होने वाली काली पूजा को लेकर मंगलवार को मझौलिया गांव के 251 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली़ कलश शोभा यात्रा देवीपुर, मोदिया चौक होते हुए होरलपट्टी महादेव मंदिर स्थित गंगासागर पोखरा में जल भर पुन: पूजा स्थल पहुंची. जहां वैदिक […]
काली पूजन पर निकली कलश शोभा यात्रा हायाघाट . दीपावली के अवसर पर बुधवार को होने वाली काली पूजा को लेकर मंगलवार को मझौलिया गांव के 251 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली़ कलश शोभा यात्रा देवीपुर, मोदिया चौक होते हुए होरलपट्टी महादेव मंदिर स्थित गंगासागर पोखरा में जल भर पुन: पूजा स्थल पहुंची. जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा हुई़ इस मौक पर शांति व्यवस्था को लेकर एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे़