जीत पर कांग्रेसियों ने जतायी खुशी
जीत पर कांग्रेसियों ने जतायी खुशी हायाघाट . बिहार विधानसभा चुनाव में कंाग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को आन्नदपुर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में प्रखंड अध्यक्ष गुलाम शाहीद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई़ इसमें जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ गामी के भारी मतों से जीत […]
जीत पर कांग्रेसियों ने जतायी खुशी हायाघाट . बिहार विधानसभा चुनाव में कंाग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को आन्नदपुर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में प्रखंड अध्यक्ष गुलाम शाहीद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई़ इसमें जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ गामी के भारी मतों से जीत का श्रेय महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को जाता है़ हमने गठबंधन धर्म का पालन किया है़ उन्होंने श्री गाामी व यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई दी़ मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता रामपुकार चौधरी, गणेश चौधरी, कृष्ण मोहन झा, डा़ दुर्गानन्द झा आदि ने अपना विचार रखे़