केरोसिन की कल्लित से परेशान रहे लोग

केरोसिन की किल्लत से परेशान रहे लोग फोटो संख्या- 19परिचय- किरासन के लिए लाइन में लगे लोग दरभंगा . पिछले सप्ताह ठेला वेंडरों को किरासन चुनाव के कारण नहीं मिल सका. गुरुवार को ही चुनाव था. इसके कारण मंगलवार को किरासन के थोक विक्रेताओं के यहां सुबह से ही ठेला वेंडरों का जमघट लगा रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:26 PM

केरोसिन की किल्लत से परेशान रहे लोग फोटो संख्या- 19परिचय- किरासन के लिए लाइन में लगे लोग दरभंगा . पिछले सप्ताह ठेला वेंडरों को किरासन चुनाव के कारण नहीं मिल सका. गुरुवार को ही चुनाव था. इसके कारण मंगलवार को किरासन के थोक विक्रेताओं के यहां सुबह से ही ठेला वेंडरों का जमघट लगा रहा. इसके बावजूद कई वेंडरों को बिना किरोसिन के ही लौटना पड़ा. इसका खामियाजा वार्डों में लोगों को भुगतना पड़ा. वार्ड नंबर 21 में ठेला वेंडर के आते ही दर्जनों लोग डिब्बों के साथ उसे घेर लिया. पार्षद मधुबाला सिन्हा ने सभी को कतारबद्ध कर किरासन वितरण करवाया. अन्य वार्डों में भी केरोसिन के लिए लंबी कतार देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version