बाइक दुर्घटना में एक गंभीर रुप से जख्मी

बाइक दुर्घटना में एक गंभीर रुप से जख्मी बिरौल . सुपौल बाजार से दरभंगा की ओर जा रहे सुपौल बाजार के छटठू महतो के 40 वर्षीय पुत्र राज कुमार महतो दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है. उसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सक खालिद मंजर ने बताया कि जख्मी की हालत नाजुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:26 PM

बाइक दुर्घटना में एक गंभीर रुप से जख्मी बिरौल . सुपौल बाजार से दरभंगा की ओर जा रहे सुपौल बाजार के छटठू महतो के 40 वर्षीय पुत्र राज कुमार महतो दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है. उसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सक खालिद मंजर ने बताया कि जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है. दरभंगा रेफर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुपौल बाजार से दरंभगा की ओर अपनी पुत्री पूजा कुमारी के साथ दरभंगा की ओर जा रहे थे. इसी बीच संजय महतो की मोटर साइिकल से विसनपुर घाट के समीप नीम के पेड़ के सामने आमने सामने टक्कर हो गयी.जख्मी का मोटर साइिकल ट्रक की चपेट में आ गया. इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही बिरौल थाना को भेजा गया.परंतु उससे पहले घटना स्थल से जख्मी को स्थानीय लोगों ने पीएचसी मेें इलाज के लिए भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version