profilePicture

धूमधाम से मना काली पूजा

धूमधाम से मना काली पूजा फोटो-15परिचय- नाका नंबर – 2 के पास मां काली की प्रतिमा सदर, दरभंगा. शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से काली पूजा मनाया गया. जगह जगह के पूजा समितियों द्वारा मंगलवार की मध्य रात्रि अमावस्या तिथि मेें मां काली की पूजा अर्चना हुई जो रात भर चलती रही. काली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:02 PM

धूमधाम से मना काली पूजा फोटो-15परिचय- नाका नंबर – 2 के पास मां काली की प्रतिमा सदर, दरभंगा. शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से काली पूजा मनाया गया. जगह जगह के पूजा समितियों द्वारा मंगलवार की मध्य रात्रि अमावस्या तिथि मेें मां काली की पूजा अर्चना हुई जो रात भर चलती रही. काली की पूजा निशां भाग में ही किये जाने की परंपरा है. कादिराबाद नाका 2 के पास सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पूजा कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद कल्याण कुमार पूर्वे का कहना है कि यहां लगातार कई वर्षों से महाकाल एवं मां भगवती की पूजा अर्चना की जाती है. इधर सरामोहनपुर में भी सार्वजनिक काली पूजा समिति के सदस्यों ने भी मां की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ की. बुधवार की सुबह से ही मां काली की दर्शन के लिये पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से लेकर रात तक विभिन्न पंडालों में मेले सा नजारा दिख रहा था. वहीं पूजा समिति के लोगों को विशेष रूप से तत्पर देखा गया. इधर आजमनगर, मुकुंदी चौधरी स्कूल के निकट भी माता काली की पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version