\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचार दिवसीय चत्रिगुप्त पूजनोत्सव का शुभारंभ

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव का शुभारंभ \\\\टं३३ी१त्र/रचित्रांश बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताफोटो-9परिचय- चार दिवसीय पूजनोत्सव को उद्घाटन करते मुख्य अतिथि डा. रमण कु मार वर्मा एवं उपस्थित सभा के सदस्यगणदरभंगा : चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव का शुभारंभ गुुुरुवार को स्थानीय के्र जडाल्वी परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रांश डा. रमण कुमार वर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:02 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव का शुभारंभ \\\\टं३३ी१त्र/रचित्रांश बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताफोटो-9परिचय- चार दिवसीय पूजनोत्सव को उद्घाटन करते मुख्य अतिथि डा. रमण कु मार वर्मा एवं उपस्थित सभा के सदस्यगणदरभंगा : चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव का शुभारंभ गुुुरुवार को स्थानीय के्र जडाल्वी परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रांश डा. रमण कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया. इस मौके पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि डा. वर्मा ने कहा कि चित्रांशों के लिए यह दिन अति महत्वपूर्ण है. यह दिन हम चित्रांशों को एकता का संदेश देता है. उन्होंने दरभंगा चित्रगुप्त सभा के 102 वां पूजनोत्सव का शुभकामना देते हुए कहा कि सभा अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहा है. इस मौके पर चित्रांश बच्चों के बीच चित्रांकन, गणित एवं क्वीज प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. वहीं संध्या में बच्चों ने आयोजित सांस्कृ तिक प्रतियोगिता में भी अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, महिला संभाग की अध्यक्षा डा. निशा शरण सिंहा, स्वराज कुमार राजू, डा. आत्मेश चंद्रा, अश्विनी कुमार वर्मा, विनीत कुमार वर्मा, राजीव रंजन सिंहा, सुजित मल्लिक एवं दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version