\\\\टं३३ी१त्र/ू/रधूमधाम से मनाया जा रहा काली पूजा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रधूमधाम से मनाया जा रहा काली पूजा \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो -: भवानीपुर गांव के यज्ञ स्थल पर मां क ाली प्रतिमा ़बिरौल : प्रखंड क्षेत्र के सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र में दीपावली पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया. नवटोल घाट स्थित चौक पर लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नवयुवक संघ के ओर […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रधूमधाम से मनाया जा रहा काली पूजा \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो -: भवानीपुर गांव के यज्ञ स्थल पर मां क ाली प्रतिमा ़बिरौल : प्रखंड क्षेत्र के सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र में दीपावली पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया. नवटोल घाट स्थित चौक पर लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नवयुवक संघ के ओर से रात्रि में भगवती जागरण भी आयोजित हुआ. इधर प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. बिरौल के पघारी गांव में तीन दिनों से श्रद्वालुओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं भवानीपुर गांव में गुरूवार को दिन में ऑके र्स्टा आयोजित हुआ. इधर बिरौल प्रशासन विभिन्न पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ बिरौल पुलिस को तैनाती की है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की चौकीदारों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है.