अगलगी में डेढ दर्जन घर जले, लाखों की क्षति
हायाघाट : एपीएम थाना क्षेत्र के घरारी गांव में दीपावली की रात करीब 12 बजे आग लगने से डेढ दर्जन से अधिक घर व लाखों की सम्पत्ती जल कर राख हो गया़ अगलगी में 50 हजार रूपया नकद, करीब 60 मन अनाज, 2 भर सोना, 10 भर चांदी, 2 होंडा का पंपिंग सेट मशीन, दो […]
हायाघाट : एपीएम थाना क्षेत्र के घरारी गांव में दीपावली की रात करीब 12 बजे आग लगने से डेढ दर्जन से अधिक घर व लाखों की सम्पत्ती जल कर राख हो गया़ अगलगी में 50 हजार रूपया नकद, करीब 60 मन अनाज, 2 भर सोना, 10 भर चांदी, 2 होंडा का पंपिंग सेट मशीन, दो मोबाइल, 2 चापाकल, 2 साईिकल, फर्नीचर, कपड़ा सहित करीब हजारों रूपया का गेहंू का भूसा जल कर राख हो गया़
घटना के संबंध में ग्रामीणों का अनुमान है कि दीपावली के दीया से आग लग गयी होगी़ हालाकि घटना की जानकारी तब हुई जब रात करीब 12 बजे दीपावली को लेकर गांव के कुछ युवक परम्परागत तरीके से जुआ खेल रहे थे तो देखा की परमेश्वर यादव के घर से तेज आग की लपटें निकल रही हैं़
लोगों ने आग लगने का शोर करते हुए दौड़े लेकिन तब तक आग कई घर को अपने आगोश में कर लिया था. ग्रामीणों ने 4 पंपिंग सेट मशीन लगा कर करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया़ हालाकी लागों ने घटना की सूचना एपीएम थाना व फायर ब्रिगेड को दी़ लेकिन घरारी गांव चारों ओर से नदी से घिरा रहने तथा दियारा क्षेत्र होने के कारण घटना स्थल पर न तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच पायी
और न ही पुलिस प्रशासऩ नदी किनारे से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी बैरंग लौट गयी़ घटना की सूचना पर सीओ संजय कुमार ने गुरूवार को सीआई शिव कुमार ठाकुर को घटना स्थल पर भेज क्षति का जायजा लिया़ सीआई के मुताबिक परमेश्वर यादव का एक घर आवासीय मकान, एक हुण्डा मशीन,
खेती करने के लिए रखे तीस हजार रूपया नगद सहित घर में रखे कपड़ा जल कर राख हो गये. वहीं जीवन यादव का एक पम्पींग सेट मशीन व दस बोरा अनाज, सुशीला देवी का 25 मन अनाज व एक आवासीय घर, कृष्णा नन्दन यादव का 15 हजार रूपया नगद, 10 मन अनाज, बेटी के दुरागमन के लिए रखे फर्नीचर व कपड़ा, सत्तो यादव का भूसा का घर,
विजय यादव का पांच हजार रूपया, दो मोबाईल, कपड़ा आदि, संतोष यादव का भूसा घर, पप्पू यादव रसोई घर, जलावन व चापाकल, पवन यादवका रसोई घर व जलावन, कमल यादव भूसा घर, गुनजन देवी का अनाज, कपड़ा, आधा भर सोना, कोमल देवी का आवासीय घर, कपड़ा एवं आधा भर सोना, देवी लाल यादव का पेटी में रखा कपड़ा, सिलाई मशीन, अनाज एवं बेटी के शादी के लिए रखे सामान, राकेश यादव का एक भर सोना, 10 भर चांदी, कपड़ा एवं पांच बोरा अनाज, सत्य नारायण यादव का रसोई घर, सुरत यादव का रसोई घर, राम बिनोद यादव व उसके पुत्र धमेन्द्र यादव, रामसेवक यादव का घर व उसमें रखे सामान जल कर राख हो गया़ पीडि़त परिवार के लोग खुले
आसमान में रात बिताने को मजबूर दिखे़ अभी तक सरकार की ओर से कोई सहायाता राशि व सामाग्री नहीं दिया गया है़ सीओ संजय कुमार के मुताबिक प्रति पीड़ीत परिवार को 4200 रूपया, एक पोलोथीन और एक क्विंटल अनाज देने का प्रावधान है जो कल से उपलब्ध कराया जायेगा़