गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत
गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत गौड़ाबौराम : सुपौल बाजार स्थित अपने ननिहाल आयी बच्ची की मौत गड्ढ़े में भरे पानी में डूबने से हो गयी. बेनीपुर के रमौली निवासी बबलू सहनी के चार वर्षीय पुत्री नन्दनी कुमारी अपने मां के साथ ननिहाल लालटून सहनी के घर आयी थी. दीपावली के दिन अचानक गुम […]
गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत गौड़ाबौराम : सुपौल बाजार स्थित अपने ननिहाल आयी बच्ची की मौत गड्ढ़े में भरे पानी में डूबने से हो गयी. बेनीपुर के रमौली निवासी बबलू सहनी के चार वर्षीय पुत्री नन्दनी कुमारी अपने मां के साथ ननिहाल लालटून सहनी के घर आयी थी. दीपावली के दिन अचानक गुम हो गयी. पूरी रात परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. अहले सुबह घर से कुछ ही दूरी पर गड्ढ़े में उसका शव तैरता नजर आया.