सब जूनियर बॉल बैडमिंटन के लिए जिलाटीम घोषित
सब जूनियर बॉल बैडमिंटन के लिए जिलाटीम घोषित प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवानादरभंगा : पटना में आयोजित 22 वीं राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला टीम की घोषणा गुुरुवार को हुई. प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक आयोजित होगी. टीम में बालक एवं बालिका वर्ग दोनों खिलाडि़यांे का चयन किया गया […]
सब जूनियर बॉल बैडमिंटन के लिए जिलाटीम घोषित प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवानादरभंगा : पटना में आयोजित 22 वीं राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला टीम की घोषणा गुुरुवार को हुई. प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक आयोजित होगी. टीम में बालक एवं बालिका वर्ग दोनों खिलाडि़यांे का चयन किया गया है. बालक वर्ग में 11 तथा बालिका वर्ग में 8 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. बालक वर्ग से आकाश कुमार मंडल, नीरज कुमार सिंह, बद्री कुमार यादव, रुपेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार यादव, पुष्पम कुमार, कृ ष्णा ठाकुर, विवेक कुमार सिह, राकेश कुमार यादव तथा अभिषेक कुमार सिंह शामिल है. वहीं बालिका वर्ग में शारदा मणि, सीमा कुमारी, बबिता कुमारी, काजल कुमारी प्रथम, खुशबू कुमारी, कृति कुमारी, ज्योति राज तथा काजल कुमारी शामिल है. टीम के प्रशिक्षक मंटू कुमार सिंह तथा मैनेजर सुनील कुमार बनाये गये हैं. संघ के जिला सचिव के अनुसार गुरुवार की देर शाम टीम पटना रवाना हो गयी.