स्पर्शाघात से युवक की मौत
स्पर्शाघात से युवक की मौत दरभंगा : जेपी चौक के निकट वार्ड 22 के महेंद्र राम के नाती विक्रांत कुमार (19) की मौत बुधवार को स्पर्शाघात से हो गयी. जानकारी के अनुसार अपने ननिहाल में बिजली के छोटे-छोटे बल्ब की लड़ी को वह सजा रहा था. अचानक बिजली आने पर वह करंट से बुरी तरह […]
स्पर्शाघात से युवक की मौत दरभंगा : जेपी चौक के निकट वार्ड 22 के महेंद्र राम के नाती विक्रांत कुमार (19) की मौत बुधवार को स्पर्शाघात से हो गयी. जानकारी के अनुसार अपने ननिहाल में बिजली के छोटे-छोटे बल्ब की लड़ी को वह सजा रहा था. अचानक बिजली आने पर वह करंट से बुरी तरह झुलस गया. यहां से उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोपहर करीब एक बजे एम्बुलेंस से विक्रांत की लाश यहां पहुंचने पर पूरे मुहल्ला में मातमी सन्नाटा पसर गया. पूर्व पार्षद गौड़ी शंकर ने बताया कि विक्रांत की आकस्मिक मौत के कारण मुहल्ला के अधिकांश लोगों ने दीपावली नहीं मनाया.