डॉक्टर व मरीज के परिजनों में मारपीट

डॉक्टर व मरीज के परिजनों में मारपीट फोटो:::::16,17,18परिचय : भरती मरीज से पूछताछ करते अधीक्षक, पीड़ित युवक, लोगों को शांत करते पुलिसकर्मी. डेंगू वार्ड में भरती मरीजों का केयर नहीं करने को लेकर हुआ विवाद प्रतिनिधि, दरभंगा डीएससीएच में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गयी. यह घटना डेंगू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:51 PM

डॉक्टर व मरीज के परिजनों में मारपीट फोटो:::::16,17,18परिचय : भरती मरीज से पूछताछ करते अधीक्षक, पीड़ित युवक, लोगों को शांत करते पुलिसकर्मी. डेंगू वार्ड में भरती मरीजों का केयर नहीं करने को लेकर हुआ विवाद प्रतिनिधि, दरभंगा डीएससीएच में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गयी. यह घटना डेंगू वार्ड में रात से भरती मरीज का केयर नहीं करने को लेकर हुई. मारपीट की सूचना पर उपाधीक्षक, सीनियर डॉक्टर समेत पुलिस कर्मी भी पहुंच गये. दोनों ओर से सबों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. हालांकि घटना को लेकर दोनों ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज कराने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के अरेर निवासी काशीनाथ झा की पत्नी प्रीति झा (40) को उसके परिजनों ने गुरुवार की रात डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती कराया था. मरीज रात भर पड़ी रही. सुबह से लेकर करीब ग्यारह बजे तक जब उसे स्लाइन नहीं चढ़ाया गया तो परिजन आक्रोशित हो गये. इस बात को लेकर वे वार्ड के डॉक्टर से जाकर शिकायत करने लगे. इसी बीच मरीज के परिजन रघुनाथ झा का भतीजा आशीष कुमार झा के साथ डॉक्टरों की बहस होने लगी. इसके बाद दोनों मारपीट करने लगे. यह देख आसपास के डॉक्टर एवं अन्य परिजन भी जुट गये. सूचना मिलने पर उपाधीक्षक डा.एसके मिश्रा, बालेश्वर सागर समेत अन्य सीनियर डॉक्टर एवं बेता ओपी की पुलिस भी वहां पर पहुंच गयी. दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया. साथ ही भरती मरीज का इलाज शुरू हुआ. परिजनों का आरोप है कि दवा चढ़ाने को लेकर कहने के कारण डॉक्टर ने पिटाई की.जबकि डॉक्टर का कहना है कि बदतमीजी करने के कारण बहस हुई. हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का मामला थाना में दर्ज होने की सूचना नहीं है. बता दें कि डीएमसीएच में इस तरह की घटना आम है. प्राय : चिकित्सकों एवं मरीज के परिजनों के बीच बहस एवं मारपीट की घटनाएं होती रही है.

Next Article

Exit mobile version