चुनाव बाद हरकत में पुलिस, सभी सस्टिम ऑन
चुनाव बाद हरकत में पुलिस, सभी सिस्टम ऑन पैंथर मोबाइल ने फिर थामी कमान पुन: शुरू हुई रात्रि बस सेवा प्रतिनिधि, दरभंगा चुनाव समाप्ति के बाद एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने विधि व्यवस्था को फिर से टारगेट पर लिया है. उन्होंने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के नजरिये से पूर्व के सभी सिस्टम को ऑन […]
चुनाव बाद हरकत में पुलिस, सभी सिस्टम ऑन पैंथर मोबाइल ने फिर थामी कमान पुन: शुरू हुई रात्रि बस सेवा प्रतिनिधि, दरभंगा चुनाव समाप्ति के बाद एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने विधि व्यवस्था को फिर से टारगेट पर लिया है. उन्होंने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के नजरिये से पूर्व के सभी सिस्टम को ऑन कर दिया है. एक तरफ जहां ठंड के मौसम में आपराधिक वारदातों में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर रात्रि गश्ती को निरंतर तेज बनाये रखने को लेकर सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है, वहीं एक तीर से दो निशाना साधने वाली रात्रि बस सेवा को पुन: बहाल कर दिया है. वहीं दूसरी ओर शहर में लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पैंथर मोबाइल ने फिर से अपनी कमान थाम ली है. अगर एसएसपी के निर्देश पर ये सारे सिस्टम सुचारु रहे तो निश्चित तौर पर जिले के अमनपसंद लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं अपराधियों पर लगाम कसेगा. शहर में फिर से चलेगी रात्रि बसें जिले में रात्रि में चलने वाली बसें एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगी. एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार की रात से इस सेवा का लाभ यात्री उठा सकेंगे. इसके शुरू हो जाने से दूर-दराज से यात्रा कर जिले में पहुंचने वाले लोगों को राहत मिलेगी. देर रात बस अथवा ट्रेन से यात्रा कर जिले में पहुंचने वाले यात्री बस सेवा बंद रहने के कारण रतजगा कर इंतजार करने को विवश थे. चाहकर भी यात्री अपने गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंच पाते थे. गौरतलब है कि यह सेवा जिले में तीसरी बार शुरू की गयी है. लगभग चार साल पूर्व तत्कालीन एसएसपी विकास वैभव, फिर एसएसपी मनु महाराज ने इस ओर ध्यान दिया. बताया गया कि रात्रि सेवा की सभी बसें अपने पुराने रूट पर ही चलेगी. दिल्ली मोड़ से कादिराबाद बस स्टैंड होते हुए स्टेशन, दोनार, बेंता होते हुए लहेरियासराय तक जायेगी. वहीं इसी रूट से वापस दिल्ली मोड़ तक चलेगी. इस सेवा के बहाल होने से रात्रि गश्ती में भी तेजी आयेगी. बस में तो पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ही विभिन्न थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बसों पर थाना की पुलिस की भी विशेष नजर रहेगी. इसे एक तीर से दो निशाना कहा जा सकता है. गश्ती से अपराधियों पर लगाम भी कसेगा. वहीं हाल के दिनों में बढ़ रही चोरी की घटना पर रोकथाम होगा. बॉक्स:::::::::::::::::::::::::एक्टिव मोड में आया पैंथर मोबाइलजिले में लगातार गश्ती कर विशेष छाप छोड़ने वाले पैंथर मोबाइल के जवान भी शनिवार से एक्टिव मोड में आ जायेंगे. श्री सत्यार्थी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी से वापस लौटे जवान अपनी ड्यूटी पर लग जायेंगे. इन जवानों के गश्ती से विधि-व्यवस्था बहाल रखने में सहायता मिलेगी. इससे पूर्व शुक्रवार को एसएसपी ने बैठक कर ठंड में रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इनदिनों घटनाओं में तेजी देखी जाती है. इसे ध्यान में रखकर उन्होंने विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया. /इकोट:::::::::::::::विधि व्यवस्था में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. चुनावी ड्यूटी से लौटे पैंथर मोबाइल के जवानों को काम पर लगा दिया गया. अजीत कुमार सत्यार्थी, एसएसपी, दरभंगा