सात लाख ले भागा लेबर मेट
सात लाख ले भागा लेबर मेट बिरौल: थाना क्षेत्र के गणौड़ा तलवाड़ा गांव के एक चिमनी भट्ठा मालिक से लेबर मेट सात लाख रुपये लेकर भाग गया. इसे लेकर बिरौल थाने को लिखित शिकायत नहीं की गयी है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न चिमनी भट्ठा के मालिक लेबर कांट्रेक्टर को एडवांस के तौर […]
सात लाख ले भागा लेबर मेट बिरौल: थाना क्षेत्र के गणौड़ा तलवाड़ा गांव के एक चिमनी भट्ठा मालिक से लेबर मेट सात लाख रुपये लेकर भाग गया. इसे लेकर बिरौल थाने को लिखित शिकायत नहीं की गयी है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न चिमनी भट्ठा के मालिक लेबर कांट्रेक्टर को एडवांस के तौर पर प्रत्येक वर्ष एक मुश्त रकम देते हैं. ये लेबर दूसरे जिले के रहते हैं. गणौड़ा तलवाड़ा के चिमनी भट्ठा मालिक जब लेबर कांट्रेक्टर के माेबाइल पर संपर्क किये तो उनका फोन नहीं रिसीव किया गया. आरोपित नालंदा जिले का बताया जाता है.