रेड अलर्ट को ले ट्रेनों की सघन जांच

दरभंगाः सूबे में आतंकी साजिशों की आशंका को लेकर रेल विभाग सतर्क हो गया है. ऊपर से जारी किये गये रेड अलर्ट को लेकर ट्रेनों के साथ स्टेशनों की सघन जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति के साथ ही सामान की तलाशी ली जा रही है. आरपीएफ तथा जीआरपी दोनों इस अभियान में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 4:27 AM

दरभंगाः सूबे में आतंकी साजिशों की आशंका को लेकर रेल विभाग सतर्क हो गया है. ऊपर से जारी किये गये रेड अलर्ट को लेकर ट्रेनों के साथ स्टेशनों की सघन जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति के साथ ही सामान की तलाशी ली जा रही है. आरपीएफ तथा जीआरपी दोनों इस अभियान में शामिल है. जानकारी के अनुसार, इंटीलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक समस्तीपुर रेलमंडल के मोतिहारी, बेतिया व रक्सौल स्टेशनों पर आतंकी वारदात की आशंका है. इस नजरिये से पूरा महकमा सतर्क हो गया है. पूरे डिविजन में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जंकशन पर विशेष चौकसी

जंकशन इस मंडल का सबसे उच्च दर्जा प्राप्त स्टेशन है, जाहिर है यहां यात्रियों की भीड़ अन्य स्टेशनों की तुलना में अधिक रहती है. दूसरा नेपाल की सीमा सटे होने के कारण विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को आरपीएफ थानाध्यक्ष हीरा प्रसाद सिंह तथा जीआरपी थानेदार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सीमावर्ती स्टेशन जयनगर पहुंचे. वहां स्टेशन की सघन तलाशी ली. साथ ही रांची जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण किया. एक -एक बोगी के बर्थ के नीचे तक का मुआयना पुलिस बल करते रहे. सियालदह जाने वाली गंगा सागर एक्सप्रेस की भी जांच की गयी. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की बरामदगी की सूचना नहीं है.

अभियान पर अधिकारियों की नजर

थानाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर विशेष चेकिंग की जा रही है. साथ ही यार्ड में चौकसी को बढ़ा दिया गया है. ट्रेनों में तैनात स्कॉट पार्टी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के पकड़ में आते ही तत्काल इसकी सूचना थाना को देने का निर्देश दिया गया है. श्री सिंह के साथ श्री कुमार खुद चौकसी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मालूम हो कि पटना गांधी मैदान ब्लास्ट के बाद स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. इस बीच रांची में बरामद बम व दरभंगा के युवकों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन अधिक चौकस हो गया है. आरपीएफ कमांडेंट आरएस प्रसाद व रेल एसपी विनोद कुमार पूरे अभियान का जायजा ले रहे हैं.

छठ को लेकर बढ़ी भीड़

वर्ष में दो बार महानगरों में रहने वाले मिथिलावासी घर लौटते हैं. इसमें छठ भी एक है. जाहिर है आवक ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. ट्रेन के पहुंचते ही पूरा जंकशन परिसर यात्रियों से पट जाता है.

Next Article

Exit mobile version