छठ घाट सफाई जोड़………….

छठ घाट सफाई जोड़…………. तीन तालाबों में नाव से हुआ चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव दरभंगा. गंगासागर, हराही एवं दिग्घी तालाबों में जलकुंभी एवं कजली दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन दिन-रात काम करवा रहा है. इन तीनों तालाबों से जलकुंभी निकालने के लिए मल्लाहों की टीम लगायी गयी है. शनिवार की शाम इन तीनों तालाबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:20 PM

छठ घाट सफाई जोड़…………. तीन तालाबों में नाव से हुआ चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव दरभंगा. गंगासागर, हराही एवं दिग्घी तालाबों में जलकुंभी एवं कजली दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन दिन-रात काम करवा रहा है. इन तीनों तालाबों से जलकुंभी निकालने के लिए मल्लाहों की टीम लगायी गयी है. शनिवार की शाम इन तीनों तालाबों में कजली दूर करने के लिए नाव से चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया. वहां नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर सहित कनीय अभियंता उदयनाथ झा एवं अनिल कुमार झा भी थे. रविवार को भी होगी सफाई छठ पर्व को लेकर रविवार को भी सफाई एवं कूड़ा उठाव किया जायेगा. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी वार्डों में छठ घाटों के पहुंच पथों की सफाई एवं कूड़ा उठाव के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को दोपहर तक सभी घाटों की सफाई कर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव पहुंच पथों में कराया जाएगा. गंगासागर घाट में गिराया 37 ट्रेलर मिट्टी गंगासागर तालाब के पश्चिमी भाग में घाट निर्माण के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को 37 ट्रेलर मिट्टी गिराया गया. ज्ञात हो कि 13 नवंबर को रहमगंज मुहल्ला के लोगों ने गंगासागर तालाब के पश्चिमी भाग में घाट की जमीन अतिक्रमण करने के विरोध में मुख्य पथ को जाम कर आक्रोश जताया था. वहां मेयर गौड़ी पासवान एवं नगर विधायक संजय सरावगी ने लोगों से वार्ता कर वैकल्पिक घाट पर मिट्टी भराने का आश्वासन दिया था.

Next Article

Exit mobile version