…मरणोपरांत अधिवक्ता शिवनाथ वर्मा को सभा ने किया सम्मानित

…मरणोपरांत अधिवक्ता शिवनाथ वर्मा को सभा ने किया सम्मानित फोटो संख्या- 27 व 28परिचय- सम्मान पाने के बाद सभा में मौजूद अतिथि व उपस्थित लोग दरभंगा. चित्रगुप्त सभा की ओर से शनिवार की शाम क्रेज डॉल्वी हॉल में चित्रांश मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से दो चित्रांश को मरणोपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:36 PM

…मरणोपरांत अधिवक्ता शिवनाथ वर्मा को सभा ने किया सम्मानित फोटो संख्या- 27 व 28परिचय- सम्मान पाने के बाद सभा में मौजूद अतिथि व उपस्थित लोग दरभंगा. चित्रगुप्त सभा की ओर से शनिवार की शाम क्रेज डॉल्वी हॉल में चित्रांश मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से दो चित्रांश को मरणोपरांत और दो प्रोफेसर को उनके सामाजिक सरोकार के मद्देनजर सभा की ओर से सम्मानित किया गया है. इसमें अधिवक्ता सह भाजपा के पूर्व विधायक स्व शिवनाथ वर्मा को मरणोपरांत सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उनके पुत्र डॉ समीर कुमार वर्मा को बुके व चादर देकर सम्मानित किया. इसी प्रकार स्व. प्रो. मिथिलेश कुमार सिंहा को भी मरणोपरांत उनकी पत्नी प्रो मंजरी रंजन को प्रधान सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बुके व चादर देकर सम्मानित किया. लनामिवि के राजनीतिशास्त्र के डा. प्रो. जितेंद्र नारायण को सभा की महिला संभाग अध्यक्ष डॉ निशा शरण सिन्हा ने तथा जंतू विज्ञान के सेवानिवृत प्रो.अजय प्रकाश सिन्हा की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी श्रीमती नीलिमा सिन्हा को भी सभा की ओर से चादर देकर सम्मानित किया गया. इस क्रम में सम्मानित किये गये चित्रांशों की कृति और उनके सामाजिक सरोकार की उपलब्धि पर परिचर्चा की गयी. सम्मानित करनेवालों में डा. आत्मेश चंद्रा, आनंद मोहन सिंहा, अभिषेक रंजन, विनीत कुमार वर्मा, कैलाश चंद्र लाभ शामिल थे. इस मौके पर डॉ मनीष कुमार, स्वराज कुमार राजू, रामचंद्र प्रसाद, नर्मदेश्वर नाथ, रमण कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार सिंहा सहित सभा के संरक्षक प्रो. उदयशंकर प्रसाद व कार्यकारिणी के सदस्यगण व पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version