दस लाख की मांगी रंगदारी, केस दर्ज

दस लाख की मांगी रंगदारी, केस दर्जदरभंगा. लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी और आभूषण कारोबारी से दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद साहू के बेटे श्रवण कुमार हैं,इन्होंने आवेदन देकर न्याय की गुहार पुलिस के अफसरों से लगाई है. इसमें कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:34 PM

दस लाख की मांगी रंगदारी, केस दर्जदरभंगा. लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी और आभूषण कारोबारी से दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद साहू के बेटे श्रवण कुमार हैं,इन्होंने आवेदन देकर न्याय की गुहार पुलिस के अफसरों से लगाई है. इसमें कहा गया है कि 12 नवंबर को शाम 7़ 25 पर उनके मोबाइल नंबर 9934647460 पर धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले का नंबर 89359847050 है. उसने कारोबारी से दस लाख की रंगदारी मांगी. पैसे नहीं देने के एवज में उसने कारोबारी व उसके बेटे को मार डालने की धमकी दी है. श्रवण ने इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया. 13 नवंबर काे सुबह 7़15 पर फिर से उसी नंबर से फोन आया. इसमें फोन करने वाले ने फिर से धमकी दी. कहा कि रुपयों का बंदोबस्त जल्दी से कर दें. ऐसा नहीं करने पर खामियाजा भुगतने के लिये तैयार रहो. उन्होंने पुलिस के अफसरों से उनकी जानमाल की सुरक्षा के लिये गुहार लगाई गई है. इधर, थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि कांड अंकित कर लिया गया है. पहली नजर में मामला संदिग्धलग रहा है. लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version