दुर्घटना में मौत मामले में चौकीदार के बयान पर केस

दुर्घटना में मौत मामले में चौकीदार के बयान पर केससदर. सड़क दुर्घटना में शनिवार को बाइक सवार की हुई मौत मामले में रविवार को चौकीदार के बयान पर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें स्काॅर्पियो संख्या बीआर 07 पी- 8303 के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. मालूम हो कि शनिवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

दुर्घटना में मौत मामले में चौकीदार के बयान पर केससदर. सड़क दुर्घटना में शनिवार को बाइक सवार की हुई मौत मामले में रविवार को चौकीदार के बयान पर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें स्काॅर्पियो संख्या बीआर 07 पी- 8303 के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. मालूम हो कि शनिवार की सुबह दरभंगा-बेनीपुर पथ पर सहिला गांव के निकट स्काॅर्पियो-बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार सोनकी लखबन्ना टोले निवासी कल्पु चौपाल के पुत्र श्रीनारायण चौपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. उसपर सवार श्रीनारायण का साथी सिकंदर सदाय गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया गया. उसकी गंभीर अवस्था में डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. घटना के पश्चात स्कार्पियो का चालक घटनास्थल पर ही अपना वाहन छोड़ भाग निकला था. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क यातायात बाधित कर दिया था. जाम को लेकर सदर सीओ राकेश कुमार सहित चार थाने की पुलिस को वहां पहुंचना पड़ा था. काफी मशक्कत करने एवं मुआवजा देने के बाद जाम को हटाया गया था.

Next Article

Exit mobile version