ट्रक की ठोकर से कार सवार जख्मी

ट्रक की ठोकर से कार सवार जख्मी सदर. एनएच 57 के खड़थूआ मोड़ पर रविवार की सुबह अज्ञात ट्रक की ठोकर से कार सवार बुरी तरह घायल हो गये एवं चालक बाल-बाल बच गया. घायल असम गुवाहाटी का रहनेवाला विपुल राय बताया गया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल विपुल को आनन-फानन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:31 PM

ट्रक की ठोकर से कार सवार जख्मी सदर. एनएच 57 के खड़थूआ मोड़ पर रविवार की सुबह अज्ञात ट्रक की ठोकर से कार सवार बुरी तरह घायल हो गये एवं चालक बाल-बाल बच गया. घायल असम गुवाहाटी का रहनेवाला विपुल राय बताया गया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल विपुल को आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने उसी गंभीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह विपुल रास अपने वैगन आर कार पर सवार होकर पटना से गुवाहाटी जा रहा था. इसी बीच खड़थूआ मोड़ पर पीछे से एक सामान लदा अज्ञात ट्रक धक्का मारते सकरी की ओर भाग निकला. कार अनियंत्रित होकर आगे फोरलेन की रैलिंग से जा टकराया, जिसमें चालक मदन महतो के बगल में बैठे विपुल बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया. विपुल गुवाहाटी में अपना होटल चलाता है. हालांकि विपुल व चालक मदन मधुबनी जिला के बेनीपट्टी गांव का निवासी है. इनके पूर्वज ही असम में जा बसे थे. इधर सदर थाना के एएसआइ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क जाम को लेकर वाहन को सड़क किनारे कर चौकीदार को पहरा पर लगा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version