बैंकों से पैसा निकलने वालों की लगी रही भीड़
बैंकों से पैसा निकलने वालों की लगी रही भीड़ कमतौल. छठ पर्व को लेकर बुधवार को बाजार के साथ-साथ बैंकों में भी भीड़ उमड़ पड़ी थी़ बैंक के भीतर से बाहरी परिसर तक लोग कतार में खड़े थे़ लोग बता रहे थे कि वैसे तो एक सप्ताह पहले से ही भीड़ बढ़ने लगती है़ पर्व […]
बैंकों से पैसा निकलने वालों की लगी रही भीड़ कमतौल. छठ पर्व को लेकर बुधवार को बाजार के साथ-साथ बैंकों में भी भीड़ उमड़ पड़ी थी़ बैंक के भीतर से बाहरी परिसर तक लोग कतार में खड़े थे़ लोग बता रहे थे कि वैसे तो एक सप्ताह पहले से ही भीड़ बढ़ने लगती है़ पर्व त्योहार को लेकर भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है़ परदेश में काम करने वाले लोग पर्व को लेकर घर आते हैं, परन्तु आने से पहले जेब खर्च के लिए थोड़े से रुपये रख कर अपनी गाढ़ी कमाई को बैंकों के हवाले कर आते हैं. उनलोगों के द्वारा रुपये निकालने को लेकर भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है़ पर्व में परदेश से घर आने वाले राम कुमार, धनेश राय, राजेश कुमार आदि ने बताया कि वहां जमा करने में दो मिनट लगता है़ यहां निकालने के लिए दो दिन से पसीना बहाना पड़ रहा है़