जेसीबी चालक की पार्षद पुत्र ने की पिटाई
जेसीबी चालक की पार्षद पुत्र ने की पिटाई रातभर सुनसान में पड़ा रहा जेसीबी दरभंगा. छठ घाटों की सफाई करने गये जेसीबी चालक एवं ट्रैक्टर चालक की बीती रात वार्ड नंबर 44 के पार्षद पुत्र ने पिटाई कर दी. ट्रैक्टर चालक करण कुमार तो किसी तरह गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन जेसीबी चालक […]
जेसीबी चालक की पार्षद पुत्र ने की पिटाई रातभर सुनसान में पड़ा रहा जेसीबी दरभंगा. छठ घाटों की सफाई करने गये जेसीबी चालक एवं ट्रैक्टर चालक की बीती रात वार्ड नंबर 44 के पार्षद पुत्र ने पिटाई कर दी. ट्रैक्टर चालक करण कुमार तो किसी तरह गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन जेसीबी चालक अनिल कुमार अपनी गाड़ी वहीं छोड़ भाग आया. ऐसी स्थिति में रातभर जेसीबी सुनसान जगह पर ही पड़ा रहा. सोमवार को पार्षद आशुतोष कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुमार चौधरी सहित कई स्थानीय लोगों की पहल से जेसीबी वहां से मंगाया गया. जानकारी के अनुसार स्थानीय तालाब से कजली एवं जलकुंभी निकलवाने के लिए वार्ड 44 के पार्षद पुत्र ने नगर अभियंता से जेसीबी भेजने का अनुरोध किया था. शाम में करीब सात बजे उन्हें जेसीबी भेजा गया. जेसीबी चालक ने नगर आयुक्त को जानकारी दी कि जेसीबी लेकर वहां पहुंचने पर पार्षद पुत्र गाली देने लगे तथा ट्रैक्टर भी मंगाने का आदेश दिया. इस दौरान पार्षद पुत्र ने नगर अभियंता से भी बात की. उनके अनुरोध पर रात में ट्रैक्टर भी भेजा गया लेकिन इसी दौरान जेसीबी चालक की पिटाई के बाद माहौल बिगड़ गया. वहां पहुंच ट्रैक्टर चालक करण भी किसी तरह गाड़ी लेकर भाग आया. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा के बाद इसपर कार्रवाई होगी. दूसरी ओर स्थानीय पार्षद ने इस तरह की किसी भी घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की.