छठ पूजा पर दो दिन लगातार मिलेगी बिजली

छठ पूजा पर दो दिन लगातार मिलेगी बिजली बिजली विभाग ने की कई तैयारी दरभंगा. छठ पूजा के दौरान लगातार बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने कई व्यवस्था की है. छठ घाटों वाले करीब साढ़े छह किलोमीटर बिजली के लूज तार को रि-टैगिंग कराया गया है. हराही पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:29 PM

छठ पूजा पर दो दिन लगातार मिलेगी बिजली बिजली विभाग ने की कई तैयारी दरभंगा. छठ पूजा के दौरान लगातार बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने कई व्यवस्था की है. छठ घाटों वाले करीब साढ़े छह किलोमीटर बिजली के लूज तार को रि-टैगिंग कराया गया है. हराही पश्चिमी में एबी केबुल लगाये गये हैं. तथा जगह-जगह आम लोगों को एलर्ट करने के लिए ‘डेंजर’ के बोर्ड भी लगाये गये हैं. इसके अलावा 210 सेपरेटर भी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से खोले गये तीन कंट्रोल रूम- किलाघाट में कनीय अभियंता वकील अहमद, हराही में सहायक अभियंतन पुर्णेंदु कुमार सिंह एवं गंगासागर में कनीय अभियंता प्रभाष चंद्र रहेंगे. इसके अलावा सभी घाटेां पर स्टाफों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी खोले गये हैं, जिसका नंबर 7763818777 है. इसके अलावा दरभंगा डिविजन में सहायक अभियंता – 7763815218 तथा लहेरियासराय डिविजन में सहायक अभियंता -7763815219 पर उपलब्ध रहेंगे. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version