खरना के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ फोटो- फारवार्डेडपरिचय-पर्व को लेकर फल के दुकान पर उमड़ी भीड़ तथा महाजाम के कारण सड़क पार करने को परेशान लोग.बेनीपुर. चार दिवसीय महापर्व छठ के लिए व्रतियों ने सोमवार को खरना के साथ व्रत शुुरू किया. इसको लेकर व्रती सुबह स्नान ध्यान कर खरना की तैयारी में जुट गये. नये मिट्टी के चूल्हे पर मिट्टी व पीतल के बर्त्तन में गुड़ का खीर बना कर शाम में पूजा अर्चना कर प्रसाद स्वरूप उसे ग्रहण कर आज से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ कर दिया. मंगलवार को अस्ताचल गामी सूर्य तथा बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद ही व्रत खंडित करेंगे. खरीदारों की भीड़ से बेनीपुर बाजार में तीसरे दिन भी महाजाम लगा रहा है. वैसे सोमवार को स्थानीय प्रशासन कुछ सतर्क दिख रहा था. पर उन्हें भी मशक्कत करनी पड़ी. सबसे अधिक भीड़ केला, अरघौती, फल, गुड़ आदि की दुकान पर दिख रही थी.
खरना के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ
खरना के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ फोटो- फारवार्डेडपरिचय-पर्व को लेकर फल के दुकान पर उमड़ी भीड़ तथा महाजाम के कारण सड़क पार करने को परेशान लोग.बेनीपुर. चार दिवसीय महापर्व छठ के लिए व्रतियों ने सोमवार को खरना के साथ व्रत शुुरू किया. इसको लेकर व्रती सुबह स्नान ध्यान कर खरना की तैयारी में जुट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement