घाटों की सफाई व सजावट में जुटे रहे नौजवान
घाटों की सफाई व सजावट में जुटे रहे नौजवान फोटो-20परिचय- छठ घाट पर सजावट करते नौजवान.अलीनगर : छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के तालाबाें एवं नदियों के घाटों की सफाई तथा सजावट में ग्रामीण व युवा वर्ग सोमवार को दिन भर व्यस्त देखे गये. संबंधित गांवों मेें भी पर्व को लेकर […]
घाटों की सफाई व सजावट में जुटे रहे नौजवान फोटो-20परिचय- छठ घाट पर सजावट करते नौजवान.अलीनगर : छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के तालाबाें एवं नदियों के घाटों की सफाई तथा सजावट में ग्रामीण व युवा वर्ग सोमवार को दिन भर व्यस्त देखे गये. संबंधित गांवों मेें भी पर्व को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है. अलीनगर के गौसैमा तालाब के घाट पर युवा छठ पूजा समिति अलीनगर के कार्यकर्त्ता घाटों की सजावट कर रहे थे. इसी प्रकार श्यामपुर, नरमा, नभरपट्टी, तुलापट्ट, नवानगर, हरसिंहपुर, जयंतीपुर, जौघट्टा, पकड़ी, किरतपुर, धमुआरा, पिरहौली, बघेला, गड़ौल, सूहथ, तुमौल, मोतीपुर, अंदौली, अधलोआम, दसौथ, गोरखा एवं हनुमाननगर सहित अन्य गांवों में भी लोग तालाबों तथा नदियों के घाट की सफाई व सजावट में व्यस्त रहे.उर्स 18 कोअलीनगर : खानकाह चिश्तिया फरीदिया श्यामपुर स्थित बाबा ताजउद्दीन चिश्ती के मजार पर उनके 16 वां वार्षिक उर्स 18 नवंबर को आयोजित हो रहा है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. यह जानकारी नूरउद्दीन अहमद चिश्ती ने दी है.