चोरी मामले में एक और गिरफ्तार
चोरी मामले में एक और गिरफ्तार दरभंगा. नगर थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में एक और आरोपित को धर दबोचा. फकीरा खां मुहल्ला निवासी मो प्यारे को थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने गिरफ्तार कर लिया. ज्ञातव्य हो कि गत 12 नवंबर की रात सेनापत मुहल्ले में घर पर ही स्टूडियो चलाने तथा इलेक्ट्रॉनिक […]
चोरी मामले में एक और गिरफ्तार दरभंगा. नगर थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में एक और आरोपित को धर दबोचा. फकीरा खां मुहल्ला निवासी मो प्यारे को थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने गिरफ्तार कर लिया. ज्ञातव्य हो कि गत 12 नवंबर की रात सेनापत मुहल्ले में घर पर ही स्टूडियो चलाने तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वाले आसनारायण सहनी के घर से लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी थी. वार्ड में लगे सीसीटीबी कैमरे में इसमें संलिप्त चार लोगों के चित्र कैद हो गये. इस आधार पर गत 15 नवंबर को पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी सोमवार को हुई.