छठ की सुरक्षा को ले नियंत्रण कक्ष चालू

छठ की सुरक्षा को ले नियंत्रण कक्ष चालू हराही तालाब पर तैनात रहेगी पुलिस चिकित्सा दल के साथ गोताखोर भी रहेंगे मुस्तैद फोटो संख्या- 14परिचय- हराही तालाब पर बना प्रशासन का नियंत्रण कक्ष. दरभंगा. छठ पर्व पर सुरक्षा व आवश्यकता अनुरूप सहायता मुहैया कराने के लिए प्रशासन का नियंत्रण कक्ष चालू हो गया है. हराही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:29 PM

छठ की सुरक्षा को ले नियंत्रण कक्ष चालू हराही तालाब पर तैनात रहेगी पुलिस चिकित्सा दल के साथ गोताखोर भी रहेंगे मुस्तैद फोटो संख्या- 14परिचय- हराही तालाब पर बना प्रशासन का नियंत्रण कक्ष. दरभंगा. छठ पर्व पर सुरक्षा व आवश्यकता अनुरूप सहायता मुहैया कराने के लिए प्रशासन का नियंत्रण कक्ष चालू हो गया है. हराही तालाब के उत्तरी किनारे अवस्थित एमएलएसएम कॉलेज के सामने कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें पुलिस बल के जवानों के साथ ही चिकित्सा दल तैनात रहेगा. गोताखोर को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. सिटी एसपी हरकिशोर राय के अनुसार एसएसबी के जवान के साथ ही जिला पुलिस व होमगार्ड के 15 जवान यहां मौजूद रहेंगे. गोताखोर भी रहेंगे. चिकित्सा दल को भी इसमें प्रतिनियुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि तालाब नदी में किसी अनहोनी पर गोताखोर जहां मदद के लिए तैयार रहेंगे, वहीं जरूरत होने पर चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा देंगे. यह नियंत्रण कक्ष सोमवार रात से चालू हो गया. मंगलवार को 24 घंटे यह चालू रहेगा. कहीं दूसरी जगह भी आवश्यकता होने पर यह नियंत्रण कक्ष सहायता मुहैया करायेगा.

Next Article

Exit mobile version