बिरौल थाना में पुलिस की कमी
बिरौल : सुपौल बाजार में छठ पर्व के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बिरौल थाना के पास पुलिस बल की घोर कमी है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पुलिस बल रहेंगे. वहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में दरभंगा से पुलिस बल मंगाना पड़ेगा. इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात करेंगे. मालूम हो कि सुपौल बाजार के चुन्नी मुन्नी पोखर और जिरात स्थित सहनी समाज वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.