नगर थानाध्यक्ष से शो-कॉज

दरभंगा : प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे आवेदक के साथ बदसलूकी नगर थानाध्यक्ष के लिए महंगा पड़ गया. पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध वरीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. सिटी एसपी हर किशोर राय ने थानाध्यक्ष अजित कुमार राय से इस संबंध में जवाब-तलब किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:29 PM

दरभंगा : प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे आवेदक के साथ बदसलूकी नगर थानाध्यक्ष के लिए महंगा पड़ गया. पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध वरीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. सिटी एसपी हर किशोर राय ने थानाध्यक्ष अजित कुमार राय से इस संबंध में जवाब-तलब किया है.

उन्होंने इस स्पष्टीकरण का जवाब अति शीघ्र देने का आदेश दिया है. मालूम हो कि गत 15 नवंबर को इसी थाना क्षेत्र के मिश्रटोला से एक आवेदक अपने घर में चोरी की शिकायत लेकर मामला अंकित कराने थाने पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थानाध्यक्ष ने पहले तो आवेदन लेने से ही मना कर दिया. बार-बार अनुरोध करने पर हत्थे से उखर गये.

हद तो तब हो गयी जब उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया. यह पूरा माजरा एक कैमरे में कैद हो गया. इसकी शिकायत सिटी एसपी के पास पहुंची. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इसमें अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि नगर थानाध्यक्ष किसी भी मामले में आवेदन लेने से कतराते रहते हैं. कांड अंकित नहीं कर अपने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रहने का प्रमाण देने का प्रयास करते रहते हैं. इससे पहले भी इस तरह का मामला इनके विरुद्ध प्रकाश में आ चुका है. एक मामले में तो आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने तो पूरे थाना को ही घेर लिया था. इन सभी मामलों पर गौर करते हुए सिटी एसपी ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version