महिया गांव में आयोजित छठ में सपरिवार शामिल हुए डीएम फोटो:::::::नाटक मंच से किया संबोधित तारडीह . महिया गांव में लोक अस्था का महापर्व छठ पर्व में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ में जिलाधिकारी कुमार रवि परिवार के साथ शामिल हुए. संध्या अर्घ के बाद कुमार रवि रूद्र सावित्री स्मृति के सौजन्य से आयोजित नाटक मंच को भी संबोधित किया. इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि नाटक कला हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. यह हमारी विरासत हैं. नाटक के माध्यम से सामाजिक सद्भावना और सराकार कायम रहती है. आज जरूरी है इसे कायम रखने का नाटक मंच से कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और अपनी छाप दूर दूर तक छोड़ते हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन से कलाकारों का हौसला बुलंद होता हैं और सस्कृति भी जिंदा रहती है. इसे और आगे बढ़ने की जरूरत है. इसे आगे ले जाने और प्रयास किया जायेगा. वही कला एवं संस्कृति और वन एवं पर्यावरण विभाग बिहार के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मंच के माध्यम से जो नाटक की प्रस्तुति की जाती है वह अपनी छाप छोड़ती हैं. पुरानी संस्कृति जो विलुप्त हो रही हैं, उसे जिन्दा रखने में मदद यह मदद करती है. आने वाले दिनों में इस प्रयास को आगे और बढ़ाया जायेगा. जिससे यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सकेगा.आयोजन समिति के सदस्य भगवान झा, इन्द्रकान्त ठाकुर, विजय कुमार, अजय सिंह, शंभू सिंह सहित कई सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे.
महिया गांव में आयोजित छठ में सपरिवार शामिल हुए डीएम
महिया गांव में आयोजित छठ में सपरिवार शामिल हुए डीएम फोटो:::::::नाटक मंच से किया संबोधित तारडीह . महिया गांव में लोक अस्था का महापर्व छठ पर्व में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ में जिलाधिकारी कुमार रवि परिवार के साथ शामिल हुए. संध्या अर्घ के बाद कुमार रवि रूद्र सावित्री स्मृति के सौजन्य से आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement