छठ पूजा जोड़ के लिए ::::::::::
छठ पूजा जोड़ के लिए :::::::::: बहेड़ी . हर्षोल्लास के साथ यहां भी छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. करेह, कमला, जीवछ नदी के अलावा कई पोखरों में बने घाट में व्रतियों ने सूर्य को अर्घ दिया. इसको लेकर बाजार सहित पघारी,ठठोपुर, कमलपुर, बिठौली, हथौड़ी, बघौनी, खरारी, निमैठी आदि घाटों पर छठ का पर्व […]
छठ पूजा जोड़ के लिए :::::::::: बहेड़ी . हर्षोल्लास के साथ यहां भी छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. करेह, कमला, जीवछ नदी के अलावा कई पोखरों में बने घाट में व्रतियों ने सूर्य को अर्घ दिया. इसको लेकर बाजार सहित पघारी,ठठोपुर, कमलपुर, बिठौली, हथौड़ी, बघौनी, खरारी, निमैठी आदि घाटों पर छठ का पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे. बाजार के दक्षिणवाड़ी पोखर में सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी. वही इस घाट पर लोगों ने टोकरी को पेाखर के तटबंध पर ही कमेटी की सुरक्षा के बीच पूरे रात रखा. इसको लेकर कमेटी की ओर से घाट के चारों ओर रोशनी एवं सीसी कैमरा की सुविधा प्रदान की गयी थी. इस अवसर पर जगह जगह पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने लुफ्त उठाया. घनश्यामपुर . क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने नदी तलाबों में जाकर पूरी निष्ठा के साथ सूर्य को अर्घ समर्पित किया. कई घाटों पर तो रात भर व्रतियों ने रतजगा कर छठी मईया की पूजा की.