\\\\टं३३ी१त्र/ू/रछठ पर्व जोड़………..

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रछठ पर्व जोड़……….. \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो- फारवार्डेडपरिचय- भगवान सूर्य को अर्घ्य देते व्रती एवं अर्घ्य देने के बाद अपने अपने घर जाते लोगबेनीपुर : उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ बुधवार को चार दिवसीय छठ महापर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उक्त पर्व को लेकर मंगलवार से ही ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न तालाबांे एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:14 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रछठ पर्व जोड़……….. \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो- फारवार्डेडपरिचय- भगवान सूर्य को अर्घ्य देते व्रती एवं अर्घ्य देने के बाद अपने अपने घर जाते लोगबेनीपुर : उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ बुधवार को चार दिवसीय छठ महापर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उक्त पर्व को लेकर मंगलवार से ही ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न तालाबांे एवं नदी के तट पर धार्मिक आस्था क ा केंद्र बना हुआ था. सभी घाटों को लोगेां ने आकर्षक ढंग से सजाया था तथा विभिन्न छठ गीतों से पूरा क्षेत्र गुलजार होता रहा. मंगलवार को महिला-पुरुष पानी में घंटों खड़े हो जहां अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम किया. वहीं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अंतिम अर्घ्य देकर चार दिवसीय पर्व का पूर्णाहुति किया. इस पर्व के दौरान आस्था के साथ साथ सामाजिक समरुपता भी दिखा. अमीर गरीब सबों ने एक साथ अपने माथे पर टोकरी लेकर घाट तक गये तक एक साथ पानी में खड़ा हो भगवान भास्कर की आराधना की और सालों भर अपने परिवार की समृद्धि की कामना की. कई लोगों ने तो मन्नत पूरा होने पर घाट पर बच्चों का मंुडन भी करवाया तो कईयों ने अपने आंचल पर नटुआ का नाच करवा आस्था के साथ अर्घ्य दिया. बाद में लोगों के बीच प्रसाद बांटा. इसके साथ ही चारदिवसीय 36 घंटे का महाउपवास पारण के साथ समाप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version