दरभंगा: बोधगया विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा लापता बताया गया एक गवाह आज अपने घर लौट आया.मेहरे आलम ने संवाददाताओं से कहा, .मैं घबराया हुआ एवं विक्षुब्ध हूं. मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता. आलम के घर पर मौजूद होने की खबर फैलते ही उसके घर के बाहर पत्रकार जमा हो गए.
भाकपा (माले) के राज्य सचिव धीरेन्द्र झा भी वहां मौजूद थे जिन्होंने धमकी दी थी कि अगर आलम अपने घर नहीं लौटता तो वह अनशन करेंगे.
इसी मांग को लेकर आलम के पिता पिछले चार दिनों से अनशन पर थे. वह और उनके परिवार के लोगों ने भी 30 अक्तूबर को उसके अचानक लापता हो जाने के बारे में बताने से इंकार कर दिया.
बोधगया और पटना सिलसिलेवार विस्फोटों की जांच कर रही एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि वह आरोपी नहीं है लेकिन उससे पूछताछ जारी रहेगी. इंडियन मुजाहिद्दीन की गतिविधियों की जांच में गवाह आलम 30 अक्तूबर को सुरक्षा एजेंसियों को गच्चा दे गया था.