छठ पूजा जोड़ के लिए ::::::::::::
छठ पूजा जोड़ के लिए :::::::::::: हनुमाननगर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा वुधवार की सुबह के उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. छठ व्रती जल में हाथ जोड़कर भगवान सूर्य का ध्यान लगाकर व्रत पूर्ण किया. वही बच्चो ने उमंग के साथ आतिशबाजी भी की. कई घाटों पर […]
छठ पूजा जोड़ के लिए :::::::::::: हनुमाननगर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा वुधवार की सुबह के उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. छठ व्रती जल में हाथ जोड़कर भगवान सूर्य का ध्यान लगाकर व्रत पूर्ण किया. वही बच्चो ने उमंग के साथ आतिशबाजी भी की. कई घाटों पर महिलाओं के द्वारा छठ मईया के गीत गाये जा रहे थे. छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया. त्योहार में घर आये परदेशी घाट पर एक दूसरे से मिलते रहे. फिर भगवान सूर्य के उदय के समय अर्घ देकर व्रती अपने अपने घर लौट गये.मनीगाछी . उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया. प्रखंड के विभिन्न तालाबों एवं नदियों के किनारे व्रतियों ने सूर्य को अर्घ दिया. सुबह में सूर्य के उगते ही लोग अर्घ देकर अपने अपने घर लौट गये.