टाट लगाने को मारपीट, प्राथमिकी
टाट लगाने को मारपीट, प्राथमिकी केवटी : थाना क्षेत्र के बाढ़ दिघियार गांव में प्रमोद पासवान के आंगन में टाट लगाने को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय थाना में प्रमोद पासवान के आवेदन पर 17 लोगों को नामजद करते हुए कांड संख्या 136/15 दर्ज किया गया. घायलों में प्रमोद […]
टाट लगाने को मारपीट, प्राथमिकी केवटी : थाना क्षेत्र के बाढ़ दिघियार गांव में प्रमोद पासवान के आंगन में टाट लगाने को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय थाना में प्रमोद पासवान के आवेदन पर 17 लोगों को नामजद करते हुए कांड संख्या 136/15 दर्ज किया गया. घायलों में प्रमोद पासवान, दिनेश पासवान, राजेंद्र पासवान सहित आधा दर्जन लोग शामिल है.