दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन घायल
दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन घायल दोनों ओर से प्राथमिकी दर्जबहादुरपुर, दरभंगा : पतोर ओपी क्षेत्र के बसतपुर पंचायत स्थित मधुबन गांव में मंगलवार को संध्याकालीन अर्घ के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घायलों को ईलाज के लिए डीएमसीएच […]
दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन घायल दोनों ओर से प्राथमिकी दर्जबहादुरपुर, दरभंगा : पतोर ओपी क्षेत्र के बसतपुर पंचायत स्थित मधुबन गांव में मंगलवार को संध्याकालीन अर्घ के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घायलों को ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट पर लगे लाइट व बाजा को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गयी. फिर क्या था दोनों ओर से लोग एक-दूसरे से भिड़ गये और देख लेने की धमकी देने लगे. वहीं लाठी डंडे भी चलने शुरु हो गये. जिसके हाथ में जो आया उसी से मारपीट करने लगे. छठ घाट पर भगदड़ मच गयी. भय व आशंका से लोग घाट से भागने लगे. दोनों गुट की ओर से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं एक गुट के विनय कुमार पासवान ने अपने दिये आवेदन में मुसरी पासवान सहित आठ लोगों को नामजद किया है. अपने आवेदन मेें उन्होंने कहा है कि घाट पर कु छ लोग नशापान कर लाइट खोलने लगे. मना करने पर वे लोग मारपीट करने लगे. वहीं अन्य पक्ष के मोनी कुमारी के आवेदन पर मुखिया दयानंद पासवान सहित पांच लोगों पर अशोभनीय व्यवहार करने को लेकर मना करने पर मुखिया सहित पांच लोगों को नामजद बनाया है. इस संबंध मेें थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है. प्रथम दृष्टया लाइट को लेकर मारपीट किये जाने को मामला प्रतीत हो रहा है. वैसे कार्रवाई शुरु हो गयी है. घायलों में बिहारी पासवान, अशोक पासवान, शशिरंजन पासवान, विवेकानंद पासवान, विनय पासवान, रविरंजन, शिवबिहारी पासवान, शंकर पासवान, मोनी कुमारी तथा गुड्डू पासवान शामिल है.