मालपट्टी गांव के बहुमंजिला इमारत में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

मालपट्टी गांव के बहुमंजिला इमारत में चोरों ने दिया घटना को अंजाम फोटो फारवार्डेड ::::::नौ कमरे का ताला तोड़ एक लाख की चोरी कमतौल : मालपट्टी गांव स्थित जमील अहमद (अहमद ब्रदर्स) के तीन मंजिला इमारत में बीते मंगलवार की देर रात चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है़ जिसमें करीब एक लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:22 PM

मालपट्टी गांव के बहुमंजिला इमारत में चोरों ने दिया घटना को अंजाम फोटो फारवार्डेड ::::::नौ कमरे का ताला तोड़ एक लाख की चोरी कमतौल : मालपट्टी गांव स्थित जमील अहमद (अहमद ब्रदर्स) के तीन मंजिला इमारत में बीते मंगलवार की देर रात चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है़ जिसमें करीब एक लाख रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जेबरात चोरी जाने का अनुमान लगाया गया है़ इस सम्बन्ध में अतहर रेजा द्वारा बुधवार को थाना में आवेदन दिया गया है़ गांव के बहुमंजिला इमारत में चोरी की घटना से आसपास गांव के लोग हतप्रभ हैं. दिनभर चोरी से ज्यादा इमारत में हुए नुकसान को लेकर चर्चा होती रही़ जानकारी के अनुसार चोरों ने 26 कमरे वाले इमारत के भीतर 9 कमरे और कई आलमीरा, सूटकेस वगैरह आदि का ताला तोड़ दिया़ कई कमरों के ताला सहित आलमीरा वगैरह आदि तोड़कर सोना एवं चांदी के जेबर सहित कई कीमती सामान ले गये. मुंबई में रहने वाले गृहस्वामी अनवार अहमद ने दूरभाष पर बताया कि घर की रखवाली के लिए गांव के दो आदमी रहते थे़ एक छुट्टी पर था़ दूसरा उस रात कही चला गया था़ सुबह आने पर चोरी का पता चलते ही जानकारी दिया है़ वैसे चोरी से ज्यादा इमारत में तोड़फोड़ से हुए नुकसान होने की बात बतायी गयी है़ घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया़

Next Article

Exit mobile version