उर्स पर उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
उर्स पर उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ फोटो- फारवार्डेडपरिचय- उर्स पर जुटी अकीदतमंदों की भीड़अलीनगर . श्यामपुर स्थित बाबा तेजउद्दीन के मजार पर बुधवार को अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजित एक दिनी उर्स पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी की. साथ ही परंपरानुरुप रस्म का निर्वाह किया. इसकी शुरुआत कारी महफूजउद्दीन के तिलावते कुरआन पाक से हुई. […]
उर्स पर उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ फोटो- फारवार्डेडपरिचय- उर्स पर जुटी अकीदतमंदों की भीड़अलीनगर . श्यामपुर स्थित बाबा तेजउद्दीन के मजार पर बुधवार को अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजित एक दिनी उर्स पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी की. साथ ही परंपरानुरुप रस्म का निर्वाह किया. इसकी शुरुआत कारी महफूजउद्दीन के तिलावते कुरआन पाक से हुई. मौके पर सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से ओलेमाओं का जमावड़ा लगा. मौके पर भव्य रोशनी का प्रबंध किया गया था. मेले सा नजारा दिख रहा था. मन्नत पूरी होने पर जहां अकीदतमंद चादरपोशी के लिए पहुंचे वहीं कई अपनी अर्जी लगाने पहुंचे. आयोजन देर रात तक चलता रहा. कुरआन-ए-पाक के संदेशों को जहां ओलेमाओं ने रखा वहीं समयकाल के आधार पर भी नयी राह दिखायी.