अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप

अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप बेनीपुर : जदयू नगर अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य लक्ष्मण ठाकुर ने एसडीओ एवं डीएसपी को आवेदन देकर स्थानीय अनुमंडल अस्पताल प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करनेे का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में श्री ठाकुर ने कहा है कि 19 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप बेनीपुर : जदयू नगर अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य लक्ष्मण ठाकुर ने एसडीओ एवं डीएसपी को आवेदन देकर स्थानीय अनुमंडल अस्पताल प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करनेे का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में श्री ठाकुर ने कहा है कि 19 नवंबर को मैं उनसे मिलने अस्पताल गये जहां उन्होंने मुझे अपने चेम्बर से जबरन बाहर करने का आदेश प्रबंधक को देते हुए तत्काल थाना प्रभारी को फोन कर मुझे रंगदार बताते हुए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कार्यालय से बाहर कर दिया. इधर इस संंबंध में पूछने पर प्रभारी चिकित्सक डा. अमरेद्र नारायण झा ने कहा कि श्री ठाकुर कार्यालय में आते ही मुझे धमकी देते हुए कहा कि मेरा काम नहीं किया तो 15 दिनों के अंदर उठा लेने की बात कही. जिसकी सूचना मैं फोन से थाना को दिया है.

Next Article

Exit mobile version