छह घंटे लेट खुली शहीद एक्सप्रेस

छह घंटे लेट खुली शहीद एक्सप्रेस दरभंगा: जाड़े ने दस्तक दी नहीं कि ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गयी. गुरूवार को दो गाडि़यां घंटों विलंब से रवाना हो सकी. लिहाजा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार अमृतसर जानेवाली 14673 शहीद एक्सप्रेस लगभग छह घंटे विलंब से गणतव्य के लिए प्रस्थान कर सकी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

छह घंटे लेट खुली शहीद एक्सप्रेस दरभंगा: जाड़े ने दस्तक दी नहीं कि ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गयी. गुरूवार को दो गाडि़यां घंटों विलंब से रवाना हो सकी. लिहाजा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार अमृतसर जानेवाली 14673 शहीद एक्सप्रेस लगभग छह घंटे विलंब से गणतव्य के लिए प्रस्थान कर सकी. इस ट्रेन के दरभंगा जंकशन से खुलने का समय सुबह के 9.13 बजे निर्धारित है, लेकिन यह तीन बजे के बाद रवाना हुई. यह गाड़ी अमृतसर से गुरूवार की सुबह लगभग 9 बजे आयी थी, जबकि इसे पिछली रात ही आ जाना था. वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरे दिन भी अमृतसर जानेवाली जननायक एक्सप्रेस लेट खुली. यह गाड़ी रात 8 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन के खुलने का समय शाम 5.40 बजे तय है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. निर्धारित समय पर गाड़ी पकड़ने के लिए पहुंचे यात्रियों को घंटों जंकशन पर गुजारना पड़ा. इस वजह से प्लेटफार्म पर भीड़ भी अधिक रही.

Next Article

Exit mobile version